नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- गुवाहाटी मास्टर्स में भारतीय शटलरों का दमदार प्रदर्शन गुवाहाटी। तन्वी शर्मा और अश्मिता चालिहा की अगुआई में कई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां गुवाहाटी मास्टर्स टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आठवीं वरीय तन्वी ने प्री-क्वार्टर में थाईलैंड की पासा ओर्न फानाचेट को 21-17, 23-21 से हराया। अश्मिता ने हमवतन अनमोल खरब से पिछड़ने के बाद 16-21, 21-17, 21-16 से जीत दर्ज की। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय थारुन मनेपल्ली ने हमवतन मेइराबा लुवांग को 21-13, 21-16 से शिकस्त दी। मिश्रित युगल में प्री क्वार्टर में रुतविका शिवानी गाड्डे और रोहन कपूर ने वी यी हर्न और वानी गोबी की मलेशियाई जोड़ी को 21-19, 21-14 से शिकस्त दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...