नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- गुवाहाटी मास्टर्स में भारतीय शटलरों का दबदबा गुवाहाटी। तन्वी शर्मा और थारुन मन्नेपल्ली सहित कई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बुधवार को यहां गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गए। महिला एकल में तान्या हेमंत, तस्नीम मीर, अश्मिता चालिहा, अनमोल खरब, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी बरुआ और श्रेया लेले ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष एकल में मेइराबाद लुवांग मैसनाम, संस्कार सारस्वत, मानव चौधरी, सनीथ दयानंद, समरवीर, आर्यमन टंडन, तुषार सुवीर, प्रणय शेट्टीगर, मिथुन मंजूनाथ और गिनपॉल सोना सभी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गड्डे ने इंडोनेशिया की केंजी योइ और लूना रिएंटी सफाना को हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...