नई दिल्ली, मई 15 -- गुजरात और बेंगलुरु प्लेऑफ से एक जीत दूर शोल्डर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता मुकाबले के साथ कल से फिर शुरू होगा आईपीएल, पंजाब, मुंबई और दिल्ली भी अंतिम चार की दौड़ में नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आईपीएल का धूम धड़ाका नौ दिन बाद शनिवार से फिर शुरू हो जाएगा। बचे हुए 17 मैच देश के अब छह शहरों में खेला जाएगा। अंतिम चार की दौड़ में सात टीमें हैं। इनमें से भी गुजरात टाइटंस और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें सिर्फ एक जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लेंगी। पंजाब किंग्स को अपने बचे तीन मैच से दो तो पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दोनों मुकाबले जीतने होंगे। दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ के सभी मैच जीतने होंगे। इसके बाद ही दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। शुभमान गिल की गुजरात टीम रविवार को दिल्ली के खिल...