नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- गिल फैसले लेने में हिचकते नहीं : पार्थिव नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच के तौर पर शुभमन गिल के साथ काम करने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल को यकीन है कि इस युवा को भारतीय नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने में दिक्कत नहीं होगी। वह फैसले लेने में हिचकिचाते नहीं हैं। इस 40 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, गौतम (गंभीर) ने उनके साथ काफी समय बिताया है। मैंने देखा है कि वह हर तरह की परिस्थितियों के लिए अच्छी तरह तैयारी करते हैं और जो करना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी तरह आश्वस्त होते हैं। शुभमन के नेतृत्व में या तो 'हां या 'ना होता है। उनके पास 'शायद के लिए कोई जगह नहीं है। एक कप्तान के तौर पर आपको अपने फैसलों को लेकर दृढ़ता रखनी चाहिए और उनमें यह गुण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...