नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध कोलकाता। भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने सोमवार को पुष्टि की कि वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे। मंगलवार को टीम का वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र होगा। गिल अगर बाहर होते हैं तो भारत के पास बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को खिलाने का विकल्प है। सूत्र ने कहा, गिल को गर्दन में तेज दर्द है और हमें चोट के बारे में और विस्तार से बताने की अनुमति नहीं है। उन्हें गर्दन का कॉलर पहनना जारी रखना होगा और तीन-चार दिन आराम करने के साथ हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...