नई दिल्ली, मई 4 -- खेल संस्कृति से देश की 'सॉफ्ट पावर बढ़ेगी : मोदी पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में खेल संस्कृति के जितनी बढ़ेगी, भारत की 'सॉफ्ट पावर उतनी ही बढ़ेगी। उन्होंने रविवार को बिहार में 'खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें चरण के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर कहा कि उनकी सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के सपने को ध्यान में रखते हुए खेल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर ध्यान लगा रही है। इन खेलों का आयोजन 15 मई तक राज्य के पांच शहरों में किया जाएगा। नई दिल्ली में भी कुछ स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने कहा, फिलहाल खेलों का बजट करीब 4,000 करोड़ रुपये है। इसका एक बड़ा हिस्सा बुनियादी ढांचे पर खर्च किया जा रहा है। आज भारत में 1,000 से ज्यादा खेलो इंडिया सेंटर चल रहे हैं। इनमें से तीन दर्जन से ज्यादा सेंटर बिहा...