नई दिल्ली, अगस्त 7 -- शुभमान संभालेंगे उत्तर क्षेत्र की कमान शोल्डर : घरेलू टूर्नामेंट के लिए अर्शदीप, कंबोज और हर्षित भी टीम में मिली जगह, पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी टीम दलीप ट्रॉफी नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शुभमान गिल के लिए बतौर टेस्ट कप्तान पहली ही सीरीज काफी शानदार रही है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी से भी सभी का दिल जीता। सीरीज में रिकॉर्ड रन बनाने वाले पंजाब के 25 वर्षीय गिल अब दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कमान संभालेंगे। यह घरेलू टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगा। उत्तर की टीम अपने अभियान की शुरुआत पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ करेगी। बीसीसीआई ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की। गिल ने पिछली बार भी दलीप ट्रॉफी में कप्तानी की थी। हालांकि तब उन्होंने सिर्फ एक मैच के लिए...