नई दिल्ली, अगस्त 14 -- खेलो इंडिया 'वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभंकर जारी श्रीनगर। प्रतिष्ठित डल झील में 21 से 23 अगस्त तक होने वाले पहले खेलो इंडिया 'वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के शुभंकर का गुरुवार को अनावरण किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। महोत्सव का शुभंकर 'हिमालयन किंगफिशर होगा। इससे पूर्व इस साल मई में दीव में पहले खेलो इंडिया 'बीच गेम्स आयोजित किए गए थे। इस बार पदक स्पर्धाओं के रूप में नौकायन, कैनोइंग और कयाकिंग के मुकाबले शामिल होंगे। प्रदर्शनी स्पर्धाओं में वाटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस शामिल होंगी। जम्मू-कश्मीर की मेजबानी में यह दूसरी खेलो इंडिया प्रतियोगिता होगी। इससे पहले मार्च में गुलमर्ग ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की बर्फ में होने वाली ...