नई दिल्ली, मार्च 18 -- नई दिल्ली,कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने के लिए शुरुआती मंच बन गया है। उन्होंने मंगलवार को खेलो इंडिया पैरा खेल 2025 के लोगो, गान और शुभंकर के लॉन्च के मौके पर कहा, यह एक विशेष दिन है। खेलो इंडिया देश के युवा खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्टता हासिल करने, अनुभव प्राप्त करने और फिर वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का महत्वपूर्ण मंच बन गया है। खेलो इंडिया पैरा खेल 20-27 मार्च तक राजधानी के तीन स्थानों पर होंगे। इसमें देश भर के 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस मौके पर खेल और युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा एन खडसे ...