नई दिल्ली, अगस्त 18 -- खिलाड़ियों को फिजियो की सलाह माननी चाहिए चेतन शर्मा नई दिल्ली। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के पूर्व प्रमुख चेतन शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का समर्थन करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को फिजियो की सलाह माननी चाहिए। चेतन शर्मा ने सोमवार को सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती द्वारा लंदन स्थित क्रिकेट विश्लेषक कंपनी क्रिकबज के साथ दूरदर्शन पर 'द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो के प्रसारण के समझौते के इतर कहा, अगर मेडिकल टीम सलाह देती है, अगर डॉक्टर मुझे कहता है कि एंटीबायोटिक खाने होंगे तो मुझे ऐसा करना होगा। यदि हमारे फिजियो किसी खिलाड़ी को काम के बोझ के प्रबंधन के लिए कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बात सुननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...