नई दिल्ली, जून 15 -- क्लब विश्व कप : इंटर मियामी-अल आहली ने ड्रॉ खेला मियामी गार्डंस। लियोनल मेसी ने अतिरिक्त समय में लंबी दूरी से बेहतरीन शॉट लगाया पर गोल करने में नाकाम रहे। इससे उनकी टीम इंटर मियामी और मिस्र के अल आहली के बीच क्लब विश्व कप का पहला मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। अर्जेंटीना के आठ बार के बैलन डिऑर पुरस्कार विजेता मेसी ने शनिवार रात हुए मुकाबले में अंतिम लम्हों में दाएं छोर पर लंबी दूरी से शॉट मारा लेकिन गोलकीपर मोहम्मद एलशेनावी ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। एलशेनावी के हाथ से लगने के बाद गेंद क्रॉसबार से टकराकर बाहर चली गई। इससे पहले 60वें मिनट में भी मेसी की फ्री किक गोल पोस्ट से टकरा गई थी। इससे पूर्व अल आहली के ट्रेजेगे की पेनाल्टी को गोलकीपर ऑस्कर उस्तानी ने नाकाम कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...