नई दिल्ली, फरवरी 25 -- 'धौनी भी नहीं बदल सकते पाक टीम की किस्मत कराची। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने वाली अपने देश की पुरुष टीम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धौनी जैसा करिश्माई कप्तान भी इस पाकिस्तानी टीम की किस्मत नहीं बदल सकता है। पाक टीम न्यूजीलैंड और भारत से हार कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। सना ने एक कार्यक्रम में कहा, जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसे देखते हुए अगर आप महेंद्र सिंह धौनी या (पाकिस्तान के पूर्व कप्तान) यूनुस खान को भी कमान सौंप दो तब भी कुछ नहीं होने वाला क्योंकि टीम का चयन खेल की परिस्थितियों को देखकर नहीं किया गया है। जब पता था कि हमें कम से कम एक मैच दुबई में खेलना है तो फिर टीम में दो पार्ट टाइम स्पिनर क्यो...