नई दिल्ली, जून 24 -- हीली का विश्व कप के बाद संन्यास से इनकार सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने एकदिवसीय विश्व कप के बाद संन्यास लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा है कि लगातार चोटिल होने के कारण उनकी कम से कम 2026 में भारत के खिलाफ सीरीज तक खेलने की भूख बढ़ गई है। 35 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज हीली पिछले साल से ही चोटों से जूझ रही हैं जिसमें टी-20 विश्व कप के दौरान पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर भी शामिल है। हीली ने माना कि उन्होंने इस साल विश्व कप के बाद संन्यास का सोचा था लेकिन अब उनका नजरिया बदल गया है। उन्होंने कहा, यह (संन्यास की तारीख) थोड़ी बदल गई है। इस समय मैं निश्चित रूप से स्वदेश में गर्मियों में खेलना चाहती हूं। मैं विश्व कप घर लाना चाहती हूं लेकिन भारत के खिलाफ (2026 में घरेलू मैदान पर) ...