नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- सोनी बेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पर्दापण करेंगे हेडिंग्ले। हैंपशर के तेज गेंदबाज सोनी बेकर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ इंग्लैंड की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। 22 वर्षीय बेकर ने अब तक 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं, लेकिन ' द हंड्रेड में उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सात मैचों में नौ विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स तेज गेंदबाजी में उनके साथ होंगे। हैरी ब्रुक दूसरी सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।पहले एकदिवसीय मैच की एकादश : जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और सन्नी बेकर।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...