नई दिल्ली, जून 16 -- सूर्यांश इंग्लैंड दौरे पर मुंबई की 'इमर्जिंग के कप्तान मुंबई। सूर्यांश शेड़गे को मुंबई की इमर्जिंग (उभरते हुए खिलाड़ियों) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह 28 जून से एक महीने के इंग्लैंड के दौरे पर विभिन्न टीमों से पांच दो दिवसीय मैच और चार एकदिवसीय मैच खेलेगी। टीम नॉटिंघमशर, काउंटी की समग्र टीमें (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित अन्य टीमों से खेलेगी। दौरे पर जाने वाले दल के कुछ सदस्य पहले ही रणजी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टीम : सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव।

हिंदी हिन्दुस्तान ...