नई दिल्ली, फरवरी 27 -- फ्लॉयर सर्वाधिक शतक समेत कई रिकॉर्ड टूटे, रन भी जमकर बरसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच पूरी दुनिया में क्रिकेटप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 19 दिन के इस टूर्नामेंट में गुरुवार तक नौ दिन के नौ मुकाबलों में ही कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए और लगभग हर मुकाबले में जमकर रन बरसे। अब तक कुल मिलाकर देखा जाए तो बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है। हाल यह है कि अभी तक पूरे हुए सात मैच में पांच पारियों में 300 से ज्यादा रन बने। अभी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल समेत सात और मैच खेले जाने हैं। पेश हैं कुछ अन्य रिकॉर्ड... 11 सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड : इस सत्र में अब तक 11 शतक लग चुके हैं जो टूर्नामेंट के एक सत्र में सर्वाधिक हैं। इससे पहले 10 शतक का रिकॉर्ड था जो 2002 और 2017 के संस्करण में लगे थे। 177 रन अफगानिस्तान के इब्राह...