नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- श्रीलंका की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत पर महिला विश्व कप कोलंबो। सेमीफाइनल में जगह बनाने की मामूली उम्मीदों के बीच श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को महिला विश्व कप में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका फिलहाल चार अंकों और माइनस 1.035 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए चामरी अटापट्टू की अगुआई वाली टीम को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा और अनुकूल नतीजों की भी उम्मीद करनी होगी जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की उसके दोनों बचे हुए मुकाबलों में हार भी शामिल है। साथ ही श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड रविवार को पांचवें स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड (जिसके भी चार अंक हैं) को हरा दे। श्रीलंका ने अभी तक एक मैच बांग्लादेश के खि...