नई दिल्ली, जून 25 -- श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा कोलंबो। असिता फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो और सोनल दिनुशा (दो-दो विकेट) के शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। बुधवार को मेजबान टीम ने बांग्लादेश के 220 रन पर आठ विकेट झटक लिए थे। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पर शुरुआत खराब रही। असिता फर्नांडो ने अनामुल हक (शून्य) को बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बी लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। उसके चार बल्लेबाज 74 रन के स्कोर तक लौट चुके थे। उसके बाद मुशफिकुर रहीम (35) और लिटन कुमार दास (34) ने पारी संभाली। दोनों ने 67 रन जोड़े। इनके अलावा मेहदी हसन मिराज (31) और नईम हसन (25) ने भी छोटा योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...