नई दिल्ली, जनवरी 27 -- शमी फिट, सूर्या और गौतम उस पर फैसला लेंगे : सितांशु राजकोटÜ। भारत के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है। फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टी-20 मैचों में उनके खेलने पर फैसला कप्तान और मुख्य कोच लेंगे। शमी नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से नहीं खेले थे। शमी ने पिछले साल फरवरी में टखने का आपरेशन कराया था। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज, तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। 34 वर्ष के शमी को पहले दो टी-20 मैचों के लिए नहीं चुना गया लेकिन कोटक ने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है। कोटक ने कहा, शमी फिट है लेकिन वह खेलेगा या नहीं, इसके बारे में फैसला मैं नहीं ले सकता। आगामी मैचों और वनडे में...