नई दिल्ली, जून 7 -- वसीम और ट्रायोन मई के 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन को मई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। 31 वर्षीय वसीम ने मध्य क्रम में पांच एकदिवसयी मैचों में 169 रन बनाए। उन्होंने स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर ब्रेंडन मैकमुलेन और मिलिंद कुमार को पछाड़ यह पुरस्कार जीता। वसीम को इससे पहले अप्रैल 2024 में भी इस पुरस्कार से नवाजा गया था। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की ट्रायोन ने श्रीलंका दौर पर तीन एकदिवसीय मैचों में 131.34 की स्ट्राइक-रेट से 176 रन बनाए और कोलंबो में हुई त्रिकोणीय सीरीज में छह विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में भारत तीसरी टीम थी। ट्रायोन ने 67 (भारत के खिलाफ), 35 और 74 (श्रीलंका के खिलाफ) के स्कोर बनाए। श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक समेत ...