नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- लिटन दास अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर! ढाका। बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन कुमार दास पीठ की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सूत्रों ने पुष्टि की है कि लिटन को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टी-20 और वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। टीम के 29 सितंबर से प्रशिक्षण फिर से शुरू करने की उम्मीद है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2 से 5 अक्तूबर तक शारजाह में जबकि वनडे मैच 8, 11 और 14 अक्तूबर को अबु धाबी में खेले जाएंगे। इस चोट के कारण वह एशिया कप में भारत और पाक के खिलाफ सुपर 4 मैचों से पहले ही बाहर हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...