नई दिल्ली, मार्च 13 -- लखनऊ के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे मिचेल मार्श लखनऊ। ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। विशेषज्ञ की सलाह से समस्या से उबरने के बाद कुछ समय से उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया है। उन्हें आईपीएल मे केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने की अनुमति मिली है। मार्श को एलएसजी ने उन्हें पिछले साल नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था। मार्श 18 मार्च को एलएसजी की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। पिछले सितंबर में इंग्लैंड दौरे से मिचेल डिस्क संबंधी समस्या से परेशान रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। उन्होंने फरवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ की सलाह पर आराम करने का फैसला किया। फिर बल्लेबाजी अभ्यास श...