नई दिल्ली, जून 16 -- मैंने वाशिंगटन सुंदर से प्रेरणा ली : साई बेकेनहैम (ब्रिटेन)। वाशिंगटन सुंदर का बहुत कम समय में आयु वर्ग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का शानदार सफर उनके युवा साथी बी साई सुदर्शन के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। साई 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच के दौरान बीसीसीआई टीवी से कहा, मैंने उनके साथ (जूनियर स्तर पर) कुछ मैच खेले हैं और उनसे काफी प्रेरणा लेते हैं। जिस तरह से उन्होंने बहुत कम समय में भारत की तरफ से खेलना शुरू किया, वह बात मेरे दिमाग में थी। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। फिर वह देश के लिए खेले। यह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा थी कि चेन्नई का कोई खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहा है। नौ टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी-20 खेल चुके व...