नई दिल्ली, मार्च 3 -- मूनी की नाबाद 96 की पारी से गुजरात जायंट्स ¸मजबूत लखनऊ। दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी शतक पूरा करने से चूक गईं लेकिन उनकी 96 रन की नाबाद पारी से गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मूनी ने 59 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके जड़े। उन्हें आखिरी ओवर में शतक के लिए 10 रन की जरूरत थी लेकिन वह तीन गेंद में छह रन ही बना सकीं। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मूनी ने हरलीन देओल (32 गेंद, छह चौके, 45 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 गेंद में 101 रन की साझेदारी की। सोफी एक्लेस्टन ने मेजबान टीम के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...