नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड की टी-20 टीम के कप्तान वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर को टीम का कप्तान बनाया है। स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को भी टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार रवींद्र चेहरे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज से बाहर होने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि सैंटनर पेट की सर्जरी से उबर चुके हैं। गुरुवार को विदेश से लौटे विलियम्सन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर रहेंगे। 26 अक्तूबर से तौरंगा में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के दौरान उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है। न्यूजीलैंड की टी-20 टीम :- मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवोन जैक...