नई दिल्ली, मार्च 18 -- महिला टी-20 : न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच तीसरा मैच धुला डुनेडिन (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मंगलवार को तीसरा महिला टी-20 मैच भारी बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसके साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हो गई। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 60 रन जोड़े। श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापटू ने बेट्स (31 रन) को आउटकर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। फिर एम्मा मैकलियोड (चार) और ब्रुक हैलीडे (शून्य) भी जल्दी आउट हो गईं। फिर बारिश आने से खेल रोक देना पड़ा। तब न्यूजीलैंड ने 14.1 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बनाए थे। जॉर्जिया प्लिमर (नाबाद 46) और इजी शार्प (नाबाद 17) क्रीज पर थीं। फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। चामरी अट्टापटू को '...