नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- मसाकद्जा-मुजारबानी के सामने बांग्लादेश ढेर सिलहट। वेलिंगटन मसाकद्जा और ब्लेसिंग मुजारबानी (तीन-तीन विकेट), विक्टर न्याउची और वेस्ली मधेवेरे (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी 191 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ। दोनों ओपनर शादमान इस्लाम (12) और महमुदुल हसन जॉय (14) कुल 32 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। तब मोमिनुल हक (56) और नजमुल शंटो ने (40) पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इनके अलावा जाकेर अली (28) ही कुछ टिक सके। एक अन्य बल्लेबाज हसन महमूद (19) भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचे सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...