नई दिल्ली, अगस्त 18 -- मफाका को दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम में जगह केर्न्स। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया है। मफाका ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर 17 खिलाड़ियों की एकदिवसीय टीम में जगह बनाई है। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का टीम में पर्दापण लगभग तय है। टीम : तेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी र्जोजी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और प्रेनेलन सु...