नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- भारत ने बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोका नवी मुंबई। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने महिला विश्व कप के वर्षा से प्रभावित 27 ओवर के मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट पर 119 रन पर रोक दिया। चार घंटे का खेल बर्बाद : रविवार को दो बार बारिश के कारण चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा। पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया। बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। श्री चरणी को दो जबकि अमनजोत कौर, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख्तर सबसे सफल बल्लेबाजी रहीं। उन्होंने 53 गेंद में चार चौकों से 36 रन बनाए। उनके अलावा शोभना मोस्तरी (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े से पहले ही आउट हो ग...