नई दिल्ली, मई 6 -- भारत के पूर्व कोच श्रीधर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को गुर सिखाएंगे नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर बुधवार से श्रीलंका के विभिन्न स्तरों के क्रिकेटरों के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई के 'लेवल थ्री कोच श्रीधर श्रीलंका की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों, उभरती टीमों, प्रीमियर क्लब के खिलाड़ियों, अंडर 19 टीम और महिला 'ए टीमों का क्षेत्ररक्षण सत्र में मार्गदर्शन करेंगे। बोर्ड ने बयान में कहा, इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य श्रीलंका के क्रिकेटरों के क्षेत्ररक्षण मानकों को बेहतर बनाना है। उन्होंने 2014 से 2021 तक 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में काम किया है। वह विशिष्ट प्रशिक्षण के साथ मैच सिम्युलेशन (मैच...