नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- महिला विश्व कप भारत और पाक की कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया कोलंबो। पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैचों में भारत के हाथ न मिलाने के रुख को जारी रखते हुए, कप्तान हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना ने रविवार को महिला विश्व कप के अपने मुकाबले में टॉस के समय एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। पहले बताया गया था कि आईसीसी मैच अधिकारी मैदान पर किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए मैच के दिन के प्रोटोकॉल के बारे में दोनों टीमों को पहले से ही अलग-अलग जानकारी देने वाले थे। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने मैच के निर्धारित समय से लगभग 90 मिनट पहले अभ्यास शुरू किया, जब आसमान धूप से बादलों में बदल गया। शनिवार को इसी मैदान पर शाम तक लगातार बारिश के कारण श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द हो गया था। भारत ने मैदान के एक तरफ अभ्यास किया। मुख्य कोच अमो...