नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बेटे अन्वय के साथ थर्ड डिविजन में खेले द्रविड़ बेंगलुरु। भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ शनिवार को अपने बेटे अन्वय के साथ विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) के लिए थर्ड डिविजन (ग्रुप वन) में खेले। द्रविड़ छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये और आठ गेंद में दस रन बनाए। वहीं अन्वय ने 60 गेंद में 58 रन बनाए जिसकी मदद से विजया क्लब ने यंग लायंस क्लब के खिलाफ सात विकेट पर 345 रन जोड़े। स्वप्निल ने 50 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों के साथ 107 रन बनाए। अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जबकि द्रविड़ के बड़े बेटे समित तेज गेंदबाज हरफनमौला हैं। राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास शिविर के लिए गुवाहाटी में मौजूद द्रविड़ कुछ दिन पहले ही यहां लौटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...