नई दिल्ली, जुलाई 7 -- पृथ्वी साव महाराष्ट्र की टीम से जुड़े मुंबई। भारतीय बल्लेबाज और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी पृथ्वी साव आगामी घरेलू सत्र के लिए सोमवार को महाराष्ट्र की टीम से जुड़ गए। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने इसकी घोषणा की। साव ने किसी और राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पिछले महीने मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की थी, जिस पर उसकी संचालन समिति ने मुहर लगा दी थी। साव को खराब फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण मुंबई की लाल गेंद टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने मुंबई के लिए पिछला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। साव ने कहा, मुझे लगता है कि करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र की टीम से जुड़ने से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं कुछ वर्षों में मुंबई क्रिकेट संघ क...