नई दिल्ली, मई 15 -- पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी दासनायके अमेरिका टीम के कोच कोलंबो। श्रीलंका और कनाडा के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुबुदु दासनायके को अमेरिका की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। दासनायके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ का स्थान लेंगे। दासनायके को दूसरी बार अमेरिका का कोच बनाया गया है। श्रीलंका के लिए 11 टेस्ट और 16 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 54 वर्षीय दासनायके 2016-2019 तक तीन साल अमेरिकी टीम के कोच रहे थे। इस दौरान दासनायके ने अमेरिका को वनडे क्रिकेट टीम का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की टीम भारत में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...