नई दिल्ली, मई 8 -- पीएसएल छोड़ सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी लंदन। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शामिल इंग्लैंड के खिलाड़ी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय कार्रवाई के बाद स्वदेश लौटने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। 'द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और पेशेवर क्रिकेट संघ ने बुधवार सुबह स्थिति पर आपात चर्चा की। इस समय खिलाड़ियों को घर वापस आने की सलाह नहीं दी जा रही है। इसमें कहा गया, ज्यादातर खिलाड़ी अभी पाकिस्तान में ही रहने का इरादा रखते हैं, पर टेलीग्राफ स्पोर्ट को पता चला है कि कुछ खिलाड़ी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और घर लौट सकते हैं। इंग्लैंड के सात खिलाड़ी जेम्स विंस, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर कैडमोर इस साल पीएसए...