नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पाक की महिला टीम ने आयरलैंड को शिकस्त दी डबलिन। 'प्लेयर ऑफ द मैच मुनीबा अली (नाबाद 100) की शतकीय पारी से पाकिस्तान की महिला टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। हालांकि आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम को पहला झटका 33 के स्कोर पर शवाल जुल्फिकार (तीन) के रूप में लगा। फिर 55 के स्कोर पर नतालिया परवेज नौ रन बनाकर लौट गईं। उसके बाद आलिया रियाज ने मुनीबा अली के साथ 101 रनों की अविजित साझेदारी कर 17.4 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बनाकर टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगस्ट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार नवाजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...