नई दिल्ली, मार्च 18 -- परिवार से टीम के फोकस पर असर नहीं पड़े : कपिल विदेशी दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट टीम के विदेशी दौरों में खिलाड़ियों के साथ परिवार के रहने की बहस में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने भी अपनी राय साझा की है। वह विदेशी दौरे पर क्रिकेटरों के परिवार साथ में रखने के पक्ष में हैं लेकिन उनका मानना है कि इसमें संतुलित रवैया अपनाया जाना चाहिए। दो हफ्ते साथ की मंजूरी : उन्होंने कहा है कि परिवार की मौजूदगी महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे टीम के फोकस पर असर नहीं पड़ना चाहिए। भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया कि 45 से अधिक दिन के दौरे में क्रिकेटर अधिकतम 14 दिन तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार इससे कम अवधि के दौरे पर ...