नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- आज का मुकाबला न्यूजीलैंड के सामने जीत का खाता खोलने की चुनौती वनडे में आमने सामने 04 मैच दोनों ने अभी तक आपस में खेले 02 मैच न्यूजीलैंड और दो बांग्लादेश जीता गुवाहाटी। लगातार दो मैच हार चुकी पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड की महिला टीम शुक्रवार को वनडे विश्व कप में बांग्लादेश का सामना करेगी। इस मुकाबले में उसके सामने टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलने की चुनौती होगी। 2000 में खिताब जीतने वाली कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की नजरें दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। उसने पहले पाक को हराया पर फिर इंग्लैंड से हार गई। न्यूजीलैंड अगर लगातार तीसरा मैच हारी तो उसे जल्दी बाहर होना पड़ सकता है। बांग्लादेश की ताकत उसका स्पिन आक्रमण रही है और गुवाहाटी की सूखी पिच पर स्पिनरो...