नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- न्यूजीलैंड की टीम में जैमिसन और सीयर्स की वापसी वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए काइल जैमिसन और बेन सीयर्स को फिर टीम में शामिल किया है। जैमिसन पहले बच्चे के जन्म की वजह से तथा सीयर्स चोट के कारण मैदान से बाहर थे। नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर की अनुपस्थिति में माइकल ब्रेसवेल तीन मैचों की सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। ब्रेसवेल ने 10 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया है। दोनों टीमें एक अक्तूबर से सीरीज की शुरुआत करेंगी, जिसके तीनों मैच बे ओवल में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड टीम : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स, काइल जैमिसन, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टिम रॉबन्सिन, बेन सीयर्स, टिम सीफर्ट और ईश ...