नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नेपाल की टीम 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में करेगी अभ्यास नई दिल्ली। नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत 20 अगस्त से 4 सितंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) में प्रशिक्षण लेगी। यह कदम दोनों देशों के युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार के सहयोग से उठाया गया है। क्वालीफायर इस साल अक्तूबर में होने वाले हैं। मुख्य टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। भारत ने पिछले साल अगस्त में भी इस उत्कृष्टता केंद्र में नेपाल की टीम के प्रशिक्षण में सहयोग किया था। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने इसी माह भोपाल में एक महीने के पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नेपाल के तीन होनहार अंडर-19 क्रिकेटरों का चयन किया है। नेपाल ने पिछले साल जून में हुए टी-20 विश...