नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नामीबिया ने आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका को हराया विंडहोक। रूबेन ट्रम्पेलमैन के हरफनमौला प्रदर्शन (3/28, 8 गेंद पर 11 रन) और जेन ग्रीन के 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी से नामीबिया ने एकमात्र टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। शनिवार को विंडहोक में दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। उसका पहला विकेट चार रन पर ही गिर गया और अंत में टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। जवाब में नामीबिया को भी शुरुआती झटके लगे लेकिन अंत में ग्रीन ने सिमेलाने की आखिरी गेंद पर लो फुलटॉस को स्वीप कर चार विकेट से टीम को जीत दिलाई। 2022 विश्व कप में नीदरलैंड्स से हारने के बाद यह दूसरा मौका था जब दक्षिण अफ्रीका किसी एसोसिएट देश से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हारा है।

हिंदी...