नई दिल्ली, मार्च 24 -- तमीम इकबाल सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती नई दिल्ली। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 वर्षीय इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन में कहा, वह गंभीर हालत में हमारे पास आया था। हम इसे दिल का दौरा कह सकते हैं और हम इससे निपटने के लिए 'एंजियोग्राम और 'एंजियोप्लास्टी का सहारा लेना पड़ा। चिकित्सा प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। वह फिलहाल निगरानी में हैं। इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दोपहर होने वाली बोर...