नई दिल्ली, जून 29 -- टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक खास : मंधाना नॉटिंघम। भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शतक ठोककर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम को जीत दिलाने के बाद कहा कि इस प्रारूप में शतक लगाना विशेष मायने रखता है। मंधाना ने अपने 149वें मैच में शनिवार को पहला टी-20 शतक लगाया था। मंधाना ने मैच के बाद कहा, यह मेरे लिए बहुत नैसर्गिक प्रारूप नहीं है। मैं पावर हिटर नहीं हूं और मुझे अपनी टाइमिंग पर भरोसा रखकर शॉट मारना पसंद है लेकिन मैं अपनी पावर हिटिंग पर भी काम करने की कोशिश कर रही हूं। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, मैंने टेस्ट और एकदिवसीय में भी शतक लगाए हैं, पर ये दोनों प्रारूप मेरी बल्लेबाजी शैली के अधिक अनुकूल हैं। मैंने नहीं सोचा था कि शतक लगाने में सफल रहूंगी। मैं पहले कुछ अवसरों पर यहां तक पहुंच...