नई दिल्ली, जुलाई 7 -- टी-20 : शनाका एक साल बाद श्रीलंकाई टीम में लौटे कोलंबो। श्रीलंका ने गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर दासुन शनाका को चुना टीम में शामिल किया है जो लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा चामिका करुणारत्ने को भी टीम में जगह मिली है। पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले, दूसरा 13 जुलाई को दांबुला में तथा तीसरा 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम : चरिथ असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसाल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अवष्किा फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ...