नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से अरुण जेटली स्टेडियम में, भारत ने लगातार पिछली नौ सीरीज जीती हैं टीम इंडिया की नजर 'परफैक्ट टेन पर 101 टेस्ट अब तक दोनों टीमों ने आपस में खेले 24 भारत जीता, 30 विंडीज जीता, 47 ड्रॉ रहे पिछली नौ सीरीज में प्रदर्शन 25 मैच पिछली नौ सीरीज में खेले गए 15 भारत ने जीते जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे प्रसारण : सुबह 9.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट मुझे नहीं लगता कि हम अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेंगे। हमारे लक्ष्यों में से एक प्रमुख भारत के लिए एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विकसित करना है क्योंकि विदेशी दौरों पर यह बहुत जरूरी होता है। हमें पिछले हफ्ते नीतीश को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला तो मुझे लगता है यह उन्हें एक और मौका देने और टीम का बैलेंस बनाए रखने का अच्छ...