नई दिल्ली, जून 2 -- जो रूट के नाबाद शतक से इंग्लैंड ने सीरीज जीती कार्डिफ। जो रूट की नाबाद 166 रन की पारी से इंग्लैंड ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सीरीज जीत ली। वेस्टइंडीज ने कीसी कार्टी के 103 रन तथा कप्तान शाई होप (78) और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (59) के अर्धशतक से 47.4 ओवर में 308 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने सात गेंद रहते सात विकेट पर 312 रन बनाकर जीत दर्ज की। इंग्लैंड का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 133 रन था। तब रूट ने विल जैक्स (49) के साथ 121 गेंद पर 143 रन की साझेदारी की। रूट ने 139 गेंद पर 21 चौके और दो छक्के लगाए। इस जीत से इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...