नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- जलज सक्सेना केरल से नाता तोड़ महाराष्ट्र से जुड़े पुणे। अनुभवी घरेलू क्रिकेटर जलज सक्सेना केरल से नाता तोड़कर शनिवार को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र से पहले महाराष्ट्र की टीम में शामिल हो गए। सक्सेना ने केरल के लिए नौ सत्र खेले हैं। 38 वर्षीय सक्सेना सत्र में महाराष्ट्र में शामिल होने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी साव मुंबई को छोड़ उससे जुड़े थे। सक्सेना ने दिसंबर 2005 में मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था और 2016 में केरल चले गए थे। सक्सेना ने 150 प्रथम श्रेणी मैच में 14 शतकों और 34 अर्धशतकों से 7,060 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 34 बार पारी में पांच विकेट सहित कुल 484 विकेट लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...