नई दिल्ली, जनवरी 27 -- चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की बिक्री आज से होगी शुरू दुबईÜ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान चरण के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी हालांकि मेजबान देश में स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। पाकिस्तान को 30 जनवरी को स्टेडियमों को आईसीसी को सौपना है लेकिन कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आयोजन स्थलों में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया था कि तीन स्थानों (रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम) में निर्माण कार्य में देरी से इस आयोजन को देश से बाहर ले जाया जाएगा। आईसीसी ने टिकट की न्यूनतम कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग ...