नई दिल्ली, अगस्त 29 -- घरेलू सीजन से पहले मनदीप सिंह ने त्रिपुरा को छोड़ा नई दिल्ली। बल्लेबाज मनदीप सिंह ने टीम के साथ सिर्फ एक सीजन बिताने के बाद 2025-26 घरेलू सीजन से पहले त्रिपुरा छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह किस टीम से खेलेंगे। पंजाब के साथ 15 साल बिताने के बाद मनदीप त्रिपुरा में चले गए थे। उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, पिछले सीजन में मुझे खेलने का मौका देने के लिए त्रिपुरा एसोसिएशन का शुक्रिया। मैंने वहां बहुत मजा लिया। मैदान के अंदर और बाहर कुछ बेहतरीन यादें बनीं। टीम को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं। अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है। मनदीप ने 2024-25 सीजन के दौरान रणजी में छह मैच, विजय हजारे में छह मैच और सैयद मुश्ताक अली में सात मैच खेले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...