नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- गेंद पर से एक पल भी नजर न हटाएं : टी दिलीप दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने कहा है कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हवा में लहराने वाले ऊंचे कैच लेने के लिए एक सेकंड के लिए भी गेंद पर से नजर नहीं हटाएं। इसमें फ्लड लाइट्स की व्यवस्था पारंपरिक से काफी अलग है। दुनिया भर के क्रिकेट स्टेडियमों में पारंपरिक रूप से खंभों पर लगाई जाने वाली लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हैदराबाद के दिलीप ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक्स पर पोस्ट वीडियो में कहा, दुबई स्टेडियम में रोशनी थोड़ी अलग होती है। यह आग के वृत्त (रिंग ऑफ़ फायर) की तरह होती है जो मूल रूप से गुंबद में होती है न कि खंभों पर, जैसा हम आमतौर पर देखते हैं। इस तरह की परिस्थितियों में सबसे बड़ी चुनौती सीमा रेखा पर कैच लेने की होती है। ऐसे में आ...